blogger header by Arvind Kumar

About Us



हम उत्तर भारत में बाइबल में विश्वास रखने वालों का एक समूह हैं जो दिल्ली एनसीआर में एकत्रित होते हैं। हम विश्वव्यापी क्रिस्टाडेल्फियन समुदाय का हिस्सा हैं जो 150 वर्षों से इस नाम के तहत परमेश्वर की आराधना करता आ रहा है।

क्रिस्टाडेल्फियन शब्द का अर्थ है मसीह में भाई (और बहन)। क्रिस्टाडेल्फियन मानते हैं कि बाइबल ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जहाँ हम समस्त मानवजाति के लिए परमेश्वर का संदेश पा सकते हैं। हमारा लक्ष्य यीशु मसीह के उदाहरण को अपने दैनिक जीवन में अपनाना है। हमारा विश्वास है कि वह पृथ्वी पर परमेश्वर का राज्य स्थापित करने के लिए लौटेंगे।

सभा का समय

सैंडे स्कूल    सैंडे सुबह 9 बजे