परमेश्वर की बात सुनना
मत्ती 1
सबसे पहले, उसे एक गर्भवती महिला से शादी करनी थी, जो एक ऐसे बच्चे को जन्म देने वाली थी जो उसका नहीं था। शर्मिंदगी और लोगों की बातें उसका पीछा करतीं, और ज़ाहिर है, जब वह कहता कि यह ईश्वर का बच्चा है, तो कोई भी उस पर विश्वास नहीं करता।
फिर, बेथलहम में बसने के बाद, जहाँ गपशप कम होती थी, उसे अचानक आधी रात को मिस्र भागने के लिए उठना पड़ा। हेरोदेस द्वारा उनके नवजात शिशु की हत्या से पहले बेथलहम से निकलने की जल्दी में उसकी सारी व्यावसायिक आकांक्षाएँ पीछे छूट गईं।
यूसुफ मिस्र में भी नहीं बस सका। कुछ समय बाद, ईश्वर ने यूसुफ से कहा कि वह वापस इज़राइल चला जाए और फिर नासरत की झुग्गियों में जाकर रहे। नहीं, यूसुफ अब कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा और वह भी सिर्फ़ इसलिए क्योंकि उसने प्रभु की बात मानी।
बात यह है: जब परमेश्वर ने कहा, यूसुफ ने आज्ञा मानी। चाहे परिणाम कुछ भी हों, यूसुफ ने सबसे पहले परमेश्वर की आज्ञा मानी। ऐसा करना अक्सर मुश्किल होता है, लेकिन ज़रूरी है कि हम यूसुफ के उदाहरण का अनुसरण करें
और छोटी-बड़ी बातों में, चाहे परमेश्वर हमें कुछ भी करने को कहे, उसकी आज्ञा मानें।
हमारे प्रभु में प्रेम के साथ